Search

March 27, 2025 6:44 am

कुंभ में गए चौकिढाप के लापता वृद्ध तीन दिनों के बाद लौटे घर

लापता हुए अंगूठियां के एक व्यक्ति दल से बिछड़े

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): कुंभ स्नान करने गए हिरणपुर प्रखंड के कई श्रद्धालु अपने साथ के लोगो से बिछड़कर घण्टो बाद पुनः मिल गए , पर लापता चौकिढाप निवासी 70 वर्षीय विपिन साहा तीन दिन बाद अकेले ही सकुशल वापस लौट गया है। वृद्ध अपनी पत्नी नीरा देवी सहित अन्य लोगो के साथ प्रयागराज गंगा स्नान करने गया था। 28 जनवरी को दिन के दो बजे सभी लोग स्नान किया । इस बीच वृद्ध लापता हो गया । इसको लेकर परेशानी अवस्था मे पत्नी सहित अन्य लोगो ने तीन दिनों तक काफी खोजबीन किया , पर लापता व्यक्ति को कहीं नही मिला। इसके बाद पत्नी सहित अन्य लोग 31 जनवरी को वापस घर लौट गया । उधर वृद्ध व्यक्ति पर 31 जनवरी अपरान्ह चार बजे घर लौट आया। जिससे घर मे सभी आश्च्च्कित हो गया । वृद्ध ने बताया कि प्रयागराज में गंगा स्नान कर बाहर निकले। जहां काफी भीड़ थी । इस भीड़ में हम खो गए । परिजनों को ढूढने का भी प्रयास किया । इसके बाद बीते 30 जनवरी को प्रयागराज रेल में चढ़कर हावड़ा बंगाल आया । वहां रेलवे कर्मी की सहयोग से मैं दूसरे रेल में चढ़कर पाकुड़ स्टेशन में उतरा व घर वापस आया ।उधर डांगापाड़ा व अंगूठियां के लोग साथ गए दल से घण्टो बिछड़ने के बाद पुनः मिल गये है। उधर अंगूठियां के लखी चंद साहा भी रिजर्व बस में अन्य यात्रियों के साथ कुंभ में गया था , जहां 28 जनवरी को स्नान के बाद अचानक लापता हो गया। यात्रियों को ले जाने वाले बरहरवा निवासी विजय कुमार ने बताया कि मोबाइल से मुझे सूचना मिली कि लापता व्यक्ति अपने कुटुंब के घर पहुंच गया है। जिससे काफी राहत मिली। जबकि इसको लेकर काफि खोजबीन किया जा रहा था। 29 जनवरी को डांगापाड़ा निवासी फूलकुमारी देवी , माला देवी सहित चार लोग भी अपने साथ गए दल से बिछड़ गया था। जिसे प्रयागराज के सेक्टर नम्बर 17 में करीब आठ घण्टे बाद मिला। परिजनों की लापता होने की सूचना मिलने पर परिवार के सदस्यों में बुरा हाल बना हुआ था।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर