बजरंग पंडित
पाकुडिया :- महेशपुर विधानसभा विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी शनिवार को उज्ज्वला गैस योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण समारोह मे शामिल हुए.उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किया गया। इस दौरान गैस किट पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान साफतौर पर देखी जा सकती थी। पाकुडिया प्रखंड के मेसर्स राजरानी एचपी गैस सर्विस के ओर से निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इस दौरान सैकड़ों लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया। मौक़े पर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने अपने सम्बोधन मे कहा की आज भी कई परिवार लकड़ी का चूल्हा पर खाना बन रहा है। ऐसे में उज्ज्वला योजना गृहिणीओं के लिए अच्छी सौगात है। इससे परिवारों की महिलाओं को धुएं से निजात मिलेगी आँखों पर असर नही पड़ेगा स्वास्थ्य को भी हानि नही पहुचेगा जो आगे जाकर जीवन में भी परिवर्तन लाएगा। वही गैस एजेंसी के अरूण भगत ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिस परिवार को योजना का लाभ नही मिल पाया उस परिवार को भी योजना का लाभ मिलेगा, कोई छूटेगा नहीं साथ ही बीपीएल कूपन में यदि किसी का नाम कट गया है तो स्वयं मेरे पास आकर ऑफिस मे मिल सकता है। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हाँसदा,जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे,केन्द्रिय सदस्य देबीलाल हाँसदाक्,सचिव मइनुद्दीन अंसारी,खुरशेद आलम,देवीधन टुडू,अशोक भगत,मुनीराम मरांडी,मंजर आलम,कुबराज मरांडी,सिकंदर आलम,अनिसुर रहमान,ऐनोस मुर्मू,नरेश हाँसदा सहित सैकड़ो झामुमो कार्यकर्ता एवं दर्जनों लोग मौजूद थे.