Search

April 27, 2025 8:25 am

विधायक हेमलाल मूर्मू ने किया रामनवमी मेले का उद्घाटन, माता रानी से मांगा क्षेत्र की सुख-शांति का आशीर्वाद।

राहुल दास

हिरणपुर में रामनवमी मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हेमलाल मूर्मू ने शिरकत की। उन्होंने विधिवत रूप से मेले का उद्घाटन किया और माता रानी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। विधायक हेमलाल मूर्मू ने मेले के आयोजन को सांस्कृतिक और धार्मिक एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में भाईचारे को मजबूत करने का कार्य करते हैं। मेले में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे लोगों में खासा उत्साह देखा गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे श्रद्धालु निर्भीक होकर मेले का आनंद उठा सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर