अमड़ापाड़ा प्रखंड के बोहड़ा पंचायत स्थित कालाझोर फुटबॉल मैदान में आदिवासी ऐभेन गावंता क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले का उद्घाटन लिट्टीपाड़ा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक हेमलाल मुर्मू ने किया। विधायक ने समारोह की शुरुआत फुटबॉल को किक मारकर की। फाइनल मुकाबला राज प्लस टू पाकुड़ टीम और स्पार्टन क्लब लिट्टीपाड़ा टीम के बीच खेला गया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने राज्य के युवा मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की खेलों के प्रति संवेदनशीलता और खेलों को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सभी को भरपूर लाभ उठाना चाहिए।इस अवसर पर केंद्रीय समिति सदस्य विकास मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष श्यामलाल हांसदा, प्रखंड सचिव जहीरुद्दीन मियां, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दानियल किस्कू, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सचिव दिलीप मरांडी, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा, प्रखंड और पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता और हजारों दर्शक मौजूद थे। आदिवासी ऐभेन गाँवता क्लब के अध्यक्ष स्टेफन हांसदा, सचिव बारनेश हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष सुनील किस्कू सहित कई पंचायत अध्यक्षों और पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

