Search

March 27, 2025 6:44 am

विधायक ने पुल सहित आठ सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

बहुप्रतीक्षित शिवनगर – रामनाथपुर जोड़ने वाले पुल निर्माण को लेकर लोगो मे हर्ष

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने रविवार को हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र में एक उच्च स्तरीय पुल व सात सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। विधायक ने शिवनगर में शिवनगर -रामनाथपुर जाने वाले पथ में स्थित तोड़ाई नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। बहु प्रतीक्षित इस पुल निर्माण कार्य विशेष प्रमंडल पाकुड़ द्वारा 4.10 करोड़ की लागत से स्वीकृति दी गई है। विधायक ने फीता काटकर विधिवत इसका शिलान्यास किया। जहां उपस्थित लोगों में काफी हर्ष देखी गई। क्योकि वर्षो बाद इस पुल की निर्माण होगी। जिससे प्रखंड मुख्यालय तक जाने के लोगो के लिए लोगो को काफी सुगम होगी। इस नदी में पुल निर्माण को लेकर क्षेत्र के लोग वर्षो से मांग करते आ रहा था , जो अब साकार होने वाला है। इसमे विशेषकर कृषको को काफी लाभ मिलेगा।विधायक ने इसके बाद धोवाडांगा में लघु सिंचाई विभाग द्वारा 29.53 लाख की लागत से निर्माण हो रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। रानीपुर में डीएमएफटी मद से 16.46 लाख की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण , बाबूपुर में स्कूल टोला से प्रधान टोला तक 17.04 लाख की पीसीसी , खजुरडांगा में मुंशी टुडू के घर से आरईओ सड़क तक 26.09 लाख की पीसीसी , धरनीपहाड़ ढोकला टोला में 20.22 लाख की पीसीसी सड़क , जगतपुर मांझी टोला में 10.93 लाख की लागत से पीसीसी व झरनाटोला में आरईओ सड़क से गांव तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की शिलान्यास किया गया। विधायक ने उपस्थित लोगों को बताया कि क्षेत्र के सड़क , पेयजल सहित सभी समस्याओं का निदान की जाएगी। आप अपनी समस्याओं को लेकर हमसे संपर्क करे। इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर झामूमो जिला संयोजक अजीजुल इस्लाम , प्रखंड संयोजक इसहाक अंसारी , रंजन साहा , विकास मुर्मू , मुसलोद्दीन अंसारी सहित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर