इकबाल हुसैन
महेशपुर विधानसभा विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग विद्यालय परिसर में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. विधायक के गांव में पहुंचने पर छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों ने मला पहनाकर उनका पुर जोर स्वागत किया। उनके साथ पहुंचे उनकी पत्नी सहित युवा नेत्री उपासना मरांडी उर्फ़ पिंकी मरांडी एवं जीप अध्यक्षा जुली खिस्टमुनी हेमब्रम,केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख,प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,बीस सूत्री अध्यक्ष अब्दुल वदूद,सांसद प्रतिनिधि कुणाल अलफ्रेंड हेमब्रम, सचिव माइकल मुर्मू,उपाध्यक्ष बुदल यादव,जेम्स सुशील हेमब्रम सहित अन्य का भी स्वागत किया गया।विधायक ने डीएमएफटी फण्ड से सर्वप्रथम पलसा पंचायत के (1) उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोढ़ा मे चार अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.जिसका प्रक्कलित राशि 39.202 लाख की लागत से बनेगा.दूसरी ओर अभूआ पंचायत के (2) उत्क्रमित उच्च विद्यालय खगड़ा मे तीन अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. जिसका प्रक्कलित राशि 29.042 लाख है.वही देवीनगर पंचायत के(3)उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवीनगर मे चार अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. जिसका प्रक्कलित राशि 39.202 है.विधायक श्री मरांडी ने शिलान्यास के मौके पर कहा की मैं विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हुँ.क्षेत्र के लोगों ने विधायक के तौर पर मुझसे जो भी अपेक्षाएं की है वे उन पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं. वही संवेदक से अपना घर जैसे मजबूत बनाने की बात कही। और इस साल के अंत तक पूर्णतया निर्माण हो जाने की बातें कही। वही युवा नेत्री उपासना मरांडी ने अपने सम्बोधन मे छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया एवं राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया एवं बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए कामना किया एवं किसी भी तरह की समस्या होने पर उन्हें खुद से संपर्क करने की बाते बताई. मौक़े पर नशीम अहमद,गाजी मंडल,गोलाक सिंह,मैनुद्दीन अंसारी,अख़लाकुर अंसारी,रबिन्द्र यादव,तौसीफ़,अरशद मण्डल,फूलटन शेख, नेकबूल शेख,हलीम शेख, नासिर शेख, जाशीम शेख,मुताहार शेख, कमल शेख,सादेकुल शेख,मिलन,अबू शेख,टाइगर, साबिर,कालिदास सोरेन एवं विधालय के प्रधानाचार्य एवं सैकड़ो छात्र छात्राओं सहित ग्रामीण मौजूद थे.