Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 2:16 pm

Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन से विधायक निसात आलम ने की शिष्टाचार मुलाकात।

सतनाम सिंह

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पाकुड़ विधानसभा के विधायक निसात आलम ने आज रविवार को मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक निसात आलम ने मुख्यमंत्री से राज्य की विभिन्न विकास योजनाओं और जनता के कल्याण के लिए बातचीत की। मुलाकात के दौरान विधायक ने पाकुड़ क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में भी चर्चा की और मुख्यमंत्री से और भी विकास योजनाओं के लिए समर्थन की अपील की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायक की मुलाकात का स्वागत करते हुए राज्य के विकास में उनके सहयोग और समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य के प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और विधायक निसात आलम के सुझावों और पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा। यह मुलाकात राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इससे राज्य में विकास कार्यों की गति को और तेज करने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर