Search

September 30, 2025 9:46 pm

विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने लिया पूजा पंडालों का जायजा, मांगी श्रद्धालुओं की सलामती की दुआ।

महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने महेशपुर प्रखंड के ग्राम खगड़ा, बोहड़ा, काठशल्ला, सोनारपाड़ा, नोराई सहित कई दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा कर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। विधायक ने पूजा समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा में किसी भी कमी की अनुमति न देने का सख्त आदेश दिया। उनका स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाज और भव्य तरीके से किया गया। मौके पर सुरक्षा बल हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए थे। निरीक्षण के बाद विधायक ने लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी और शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि किसी भी असामाजिक गतिविधि पर नजर रखते हुए प्रशासन का सहयोग करें, ताकि त्योहार सुचारु रूप से मनाया जा सके। इस अवसर पर झामुमो जिला संगठन सचिव अनारूद्दीन मियां, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, प्रखंड उपाध्यक्ष एनामुल हक, मईनुद्दीन अंसारी, मो असद, बुदल यादव, बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन सहित कई पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे।

img 20250930 wa00155891047386096704096

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर