Search

March 15, 2025 5:11 am

प्रखंड मे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे विधायक की पुत्री मुख्य अतिथि के रूप मे हुई शामिल

महेशपुर प्रखंड के रामपुर, जयपुर एवं कानिझारा पंचायत मे शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी की पुत्री उपासना मरांडी एवं प्रखंड पदाधिकारी के साथ शामिल हुई। सबसे पहले जयपुर पंचायत के भुईधारा फुटबॉल मैदान मे लगे कैंप मे पहुंचे जहाँ ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया जहाँ उन्होंने हेमंत सोरेन के द्वारा चलाई जा रही कार्यक्रम सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के बारे मे लोगो को जानकरी दिया साथ ही हर एक योजनाओं का लाभ कैसे ले इस पर बिस्तर पुर्वक बताया। वही भुईधारा कैंप मे उन्होंने कहा की सरकार का उद्देश्य हर एक वैसे व्यक्ति जो ब्लॉक नहीं जा पर रहे है उसके लिए खास कर ये कार्यक्रम है। कई लोगो को योजनाओं के बारे मे जानकारी तक नहीं था। आज उन्हें हर एक योजनाओं का जानकारी मिल रही है साथ ही साथ फ़ायदा भी उठा रहा है।हेमंत सरकार सिर्फ बोलता नहीं है काम करके दिखाता है। हाल ही मे झारखण्ड मे मैया सम्मान योजना मे लाखो महिलाओ के खाते मे सीधे एक एक हजार की सम्मान राशि दी गई है।जो आज आपके सामने है। जब केंद्र की सरकार पीएम आवास नहीं दिए तो हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंडियो के हित मे अबुआ आवास लाया।जो आज कई लाखो लोगो को तीन कमरे वाला आवास मिल रहा है। इस अवसर पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव,सिओ संजय सिन्हा,बीस सूत्री अध्यक्ष अब्दुल वदूद,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,उपाध्यक्ष रुहुल अमीन,जेम्स सुशील हेमब्रम,प्रखंड प्रवक्ता इक़बाल हुसैन,तौसीफ़ शेख,डार्फी शेख,हारून रसीद,महरूम शेख,मधु शेख,मालेक शेख,सेबटु शेख,शाहआलम,जोशीम शेख,बोकुल शेख,जुल्लार शेख समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर