Search

February 14, 2025 10:31 am

पलियादाहा मोचियापाड़ा में मनरेगा सप्ताह का आयोजन, मजदूरों को किया जागरूक और सम्मानित।

पाकुड़िया प्रखंड के पलियादाहा मोचियापाड़ा में बुधवार को बीपीओ जगदीश पंडित ,मुखिया मरियम हेंब्रम , ग्राम प्रधान , प्रतिनिधि दाऊद मरांडी , इग्नेटियूस हांसदा , लालू रविदास आदि अन्य की मौजूदगी में सरकार के निर्देशानुसार मनरेगा सप्ताह का आयोजन किया गया । इस दौरान प्रतिनिधि दाऊद मरांडी ने कहा कि मौके पर मनरेगा में निबंधित मजदूरों को जागरूक किया गया । महिला मजदूरों , दिव्यांग जनों को भी प्रोत्साहित किया गया । बीपीओ श्री पंडित ने बताया कि ग्रामीणों को मनरेगा से संचालित विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी दी गई ताकि उसका लाभ उठाकर एवं जीविका समृद्धि बढ़ाकर ग्रामीण अपनी जीवनशैली को विकसित कर सकें । साथ ही उनको सम्मानित किया गया जिन्होंने मनरेगा में 100 दिनों का रोजगार हासिल किया है । मौके पर सहायक अभियंता समेत मोचियापाड़ा के दर्जनों ग्रामीण एवं निबंधित मजदूर उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर