प्रशांत मंडल
झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वाधान में लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ा घघरी पंचायत भवन में जस्टिस ऑन व्हील्स कार्यक्रम के तहत चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता एवं सरकारी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक अज़फर हुसैन विश्वास ने बताया कि छोटे पारिवारिक विवाद, भूमि विवाद अथवा साधारण आपराधिक मामलों में आर्थिक अभाव के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे योग्य और जरूरतमंद व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाते हैं, साथ ही जमानत से लेकर मामले के निष्पादन तक पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है। सहायक गंगाराम टुडू ने नालसा की जनजातीय अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन योजना, 2015 के उद्देश्य और लाभों की विस्तृत जानकारी दी, ताकि आदिवासी समुदाय न्यायिक सेवाओं तक आसानी से पहुंच सकें। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों व प्रतिनिधियों ने निर्देशानुसार बाल विवाह के खिलाफ शपथ भी ली। मौके पर पीएलवी जयंती टुडू, आनंद मुर्मू, सायेम अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Related Posts

जिला अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमनी हेम्ब्रम की अगुवाई में “आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर में उमड़ी भीड़।











