Search

November 7, 2025 10:12 pm

महेशपुर में चला चलंत लोक अदालत, ग्रामीणों को मिली कानूनी जागरूकता

योग्य पीड़ितों को मिलेगा निःशुल्क अधिवक्ता, बीडीओ बोले, योजनाओं से जुड़ें और अपने अधिकार जानें।

इकबाल हुसैन

महेशपुर (पाकुड़)। झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में शुक्रवार को महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेषनाथ सिंह के निर्देश और सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो. नुकूमुद्दीन शेख ने उपस्थित ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों, नालसा की योजनाओं और निःशुल्क कानूनी सहायता की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पात्र पीड़ितों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाते हैं, ताकि वे न्याय प्राप्त कर सकें। इस दौरान बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव और सीओ संजय कुमार सिन्हा ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं या कानूनी सहायता से वंचित हैं, वे संबंधित विभाग से संपर्क करें। कार्यक्रम में अंचल निरीक्षक, मुखिया सुजाता हेंब्रम, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, व पैरा लीगल वॉलंटियर्स ज्योति कुमारी और चंदन रविदास समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

img 20251107 wa00316994066117038892479
img 20251107 wa00305792834449756073902

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर