अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में शनिवार को मासिक गुरू गोष्ठी बीईईओ मार्सिला सोरेन के अध्यक्षता में आयोजन किया गया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया के चिकित्सक डॉ मंजर आलम ने 10 से 25 फरवरी तक एमडीए,आईडीए कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया, कालाजार व 31 जनवरी से 14 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के विषय में शिक्षकों को किस प्रकार से स्कूली छात्र-छात्राओं को दवा खिलाना है एवं स्पष्ट कुष्ठ अभियान के विषय में विस्तार से जानकारी दिया। वहीं गुरु गोष्टी में विद्यालयों में संचालित पिछले माह का एमडीएम मासिक रिपोर्ट जमा करने, शिशु गणना, परीक्षा पे चर्चा, अनुदान राशि का व्यय, शिक्षक उपस्थिति, नया नामांकन को लेकर लक्ष्य, साइकिल वितरण, पेयजल एवं शौचालय की गतिविधि की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दी गई।मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापक, बीआरपी, सीआरपी सहित स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।
