Search

October 26, 2025 5:06 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना: 45 हजार से ज्यादा छात्रों ने किया आवेदन, 22 हजार आवेदनों को मिली मंजूरी।

15 दिसंबर तक सभी लंबित आवेदनों का सत्यापन पूरा करने का निर्देश

पाकुड़। जिले में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्र-छात्राओं के आवेदनों पर निर्णय लेने के लिए रविवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिले के कुल 45,195 छात्र-छात्राओं ने इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें से 22,407 आवेदनों का INO और DNO दोनों स्तर पर सत्यापन पूरा कर लिया गया है। इन सभी आवेदनों को समिति की मंजूरी के बाद छात्रवृत्ति भुगतान के लिए अनुमोदित कर दिया गया है। उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि शेष आवेदनों का सत्यापन 15 दिसंबर 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि पात्र विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति की राशि मिल सके। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर