Search

September 13, 2025 12:36 pm

पत्रकार धनंजय कुमार सिंह को मातृ शोक

जामा(दुमका):विधानसभा क्षेत्र के जामा एवं रामगढ़ प्रखण्ड क्षेत्र में न्यूज़ 11 भारत न्यूज़ चैनल के बैनर तले क्षेत्र एवं जरमुंडी झारखंड की हकीकत दैनिक पेपर में आमजनों की समस्याओं को आवाज देने वाले पत्रकार धनंजय कुमार सिंह इन दिनों मातृ शोक की दुःखद दौर के गुजर रहे हैं। रविवार को उनकी मां का अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें ईलाज के लिए ले जाया गया जहां उन्होंने ईलाज के दौरान रविवार शाम करीब 3:40 बजे अंतिम सांस ली।
इस दुखद समाचार को लेकर धनंजय कुमार सिंह ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि तकदीर का तमाशा इतना पूजा पाठ के बाद भी आज हम हार गए मेरी मां मुझे छोड़ कर चली गई जबकि वो स्वस्थ थी अचानक यह घटना घटी तुरंत उनको अस्पताल लेकर गए चिकित्सक के लाख प्रयास के बाद भी मां को सही सलामत लेकर लौट नहीं पाए मां हमें छोड़कर इस दुनिया में प्रभु के पास चली गई अब मुझे कौन पूछेगा बेटा खाना खाए हो कि नहीं बेटा दिन भर घूमते रहते हो खबर के लिए शरीर पर ध्यान दो अब हमें कौन पूछेगा ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर