राहुल दास
हिरणपुर (पाकु: मंगलवार को हिरणपुर में ध मां विपततारिणी की पूजा संपन्न हुई। सुंदरपुर स्थित आवास में पुजारी तापस बनर्जी व मानस बनर्जी अपने आवास पर मां विपततारिणी की प्रतिमा स्थापित किया गया था। जहां मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न कराया। जहां काफी संख्या में श्रद्धालु महिलाये इस पूजा में शामिल हुई। पूजा के बाद महिलाओ द्वारा एक दूसरे के मांग पर सिंदूर भरकर पति की दीर्घायु की कामना किया । पुजारी ने बताया कि पूजा की ऐसी धारणा है कि अपने घर परिवार की आने वाली समस्याओ को मां निदान कर देती हैं। इसमें प्रसाद के रूप में तरह प्रकार का फल चढ़ाया जाता हैं व लाल धागा अपने हाथों में सभी बांधते हैं। वही महिलाये परिवार के अन्य सदस्यों को भी बांधती है।इस दिन महिलाएं पूरे विधि विधान से पूजा करते है। उधर मोयरा मोदक दुर्गा मंदिर में पुजारी उज्ज्वल चक्रवर्ती व उत्तम चक्रबर्ती ने भी मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न कराया गया। इसके अलावे रानीपुर, गोपालपुर, सुन्दरपुर,तारापुर आदि जगहों से महिलाओं का भीड़ देखी गई। जहां धूमधाम से पूजा अर्चना की गई।