एस कुमार
मुहर्रम पर्व को लेकर महेशपुर थाना परिसर में मंगलवार महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीपीओ विजय कुमार के अलावे सीओ संजय कुमार सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित रहे. वही एसडीपीओ विजय कुमार ने शांतिपूर्ण माहौल में आगामी 6 जुलाई को मुहर्रम पर्व मनाने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी ताजिया नहीं निकालने दिया जाएगा. जीतने भी मुहर्रम पर्व के कमेटी को ताज़ीजा जुलूस निकालने की सोच रहे हैं वो थाना में आवेदन दें उन्हें लाइसेंस उपलब्ध कराई जाएगी. कहा कि संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. वही एसडीपीओ ने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौके पर थाने के एसआई दिनेश प्रसाद सिंह, एएसआई अमित कुमार व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, सैमसुन मुर्मू, अनारुद्दिन मियां, अमित अग्रवाल, कलीमुद्दीन शेख, राहुल मिश्रा, यामीन शेख, मैनुद्दीन अंसारी, एनामुल हक, सुरेंद्र प्रसाद भगत, पंकज यादव, पप्पू अंसारी, सद्दाम शेख, कुर्बान शेख सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
