Search

March 15, 2025 1:45 am

मुंबई पुलिस की टीम ने पाकुड़िया से साइबर क्राइम के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार, मुंबई ले जाया गया।

धनजन अंसारी पर साइबर ठगी का आरोप, पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार, युवक ने बताया खुद को निर्दोष

बजरंग पंडित

पाकुड़िया मुंबई पुलिस के टीम ने पाकुड़िया में छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को मुंबई ले गयी । टीम में डॉ डीबी मार्ग मुंबई थाने के सब इंस्पेक्टर विजय जादब ने पाकुड़िया थानेदार अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के सहयोग से मंगलवार की देर रात्रि को राजपोखर गाँव में धनजन अंसारी के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया । टीम ने बुधवार की सुबह गिरफ्तार धनजन अंसारी को पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाँच के बाद मुंबई की पुलिस टीम उसे लेकर मुंबई के लिए निकल गयी । इंस्पेक्टर बिजय जादब ने बताया कि धनजन के खिलाफ मुंबई थाने में साईबर क्राईम का 439/24 के तहत मामला दर्ज है । उसने साईबर ठगी कर निकासी की है । इधर गिरफ्तार धनजन ने बताया कि वह निर्दोष है वह मुंबई काम करने के लिए गया था उसी दौरान उसे काम में ले जाने वाले एक अन्य व्यक्ति ने उसका एटीएम कुछ दिन अपने पास रखा था रुपया कैसे आया और कैसे निकासी हुआ उसे कुछ भी पता नही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर