Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 11:53 am

Search
Close this search box.

जीवित महिला को मतदान से वंचित करने का मामला, ‘मृत’ घोषित होने की वजह से वोटर सूची से नाम डिलीट।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा ( पाकुड़)जीवित महिला का नाम वोटर सूची से मृत घोषित कर डिलीट करने देने की वजह से मतदान देने से वंचित कर दिया गया। लिट्टीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करनघाटी बूथ संख्या 87 में एक 63 वर्षीय महिला सजोवत्ती देवी को वोट देने से यह कहते हुए वंचित कर दिया गया कि मतदाता सूची में उनका नाम नही है। वोटर का नाम मतदाता सूची के क्रमांक संख्या 737 में अंकित था पर उसमें डिलीट लिखा हुआ था। पीठासीन पदाधिकारी का कहना था कि बूथ में उपस्थित सभी दलों के एजेंटो ने मतदाता सूची में उक्त वोटर का नाम डिलीट रहने का शिकायत किया है । डिलीट का मतलब है वोटर मर चुका है। इसलिए इन्हें वोट नही देने दिया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर