एस कुमार
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शुक्रवार को उर्सु लाइन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चंद्रपुरा में विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टीटीसी कॉलेज के प्रिंसिपल अगाथा कंडुलना, उप प्राचार्या सिस्टर सलोमी हांसदा सहित अन्य ने बारी-बारी से वैज्ञानिक डॉ. सीवी रमन, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, श्रीनिवास रामानुज जैसे कई वैज्ञानिकों को याद करते हुए कॉलेज के छात्र- छात्राओं को उनके कार्य की जानकारी दी. विज्ञान प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक विज्ञान से संबंधित मॉडल, प्रोजेक्ट, प्रयोग, चित्र प्रदर्शनी, सौर ऊर्जा से खेतों की सिंचाई, वाटर डिस्पेन्सर, जल विद्युत संयंत्र, तितली का जीवन चक्र, थिरिडी होलोग्राम, फंक्शन ऑफ किडनी, प्लांट शेल सहित अन्य कई विषयों की स्वनिर्मित प्रदर्शनी लगाई गई. मौके पर रोजमेरी किस्कु, बिन्नी रानी तिर्की, सुनीता मुर्मू, एरिका मंजु जरिया, जॉनसन मुर्मू, शीला कुमारी, नीलू कुंकाल, एंजेला टोप्पो, रंजीता मरांडी, डेविट सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे।