Search

December 24, 2025 4:35 am

नवोदय प्रवेश परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न, उपायुक्त ने केंद्र पहुंचकर परखी व्यवस्था

पाकुड़। जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा 2026 शनिवार को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। यह परीक्षा जिले के कुल 6 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई, जहां जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा, विधि-व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था की गई थी।
परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उपायुक्त मनीष कुमार ने जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस (राजकीय +2 उच्च विद्यालय), पाकुड़ स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा संचालन, उपस्थिति व्यवस्था और केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। उपायुक्त ने उपस्थित व अनुपस्थित परीक्षार्थियों की जानकारी ली और परीक्षा संचालन पर संतोष जताया। परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। उपायुक्त मनीष कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने संयुक्त रूप से व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों को हर स्तर पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और अनुशासन व पारदर्शिता बनाए रखी जाए। जिले के केकेएम कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस, जितादो बालिका उच्च विद्यालय, महिला कॉलेज और हरिणडांगा उच्च विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल और सुरक्षा की व्यवस्था सुचारू रही, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई और परीक्षा सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर