Search

February 10, 2025 9:26 am

बाल संरक्षण सेवा में नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी: नाजीम अंसारी ने डीसी से की जांच की मांग।

एस कुमार

बाल संरक्षण सेवा (सीपीएस) अंतर्गत जिला स्तर नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर महेशपुर- रोलाग्राम गांव निवासी नाजीम अंसारी ने पाकुड़ डीसी को लिखित आवेदन देकर जांच कर कार्यवाई करने की मांग की है. डीसी को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि बाल संरक्षण इकाई (समाज कल्याण शाखा) पाकुड़ के ज्ञापांक संख्या 121/ बा.स. बिगत 28 जून 2024 को विभिन्न पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया था. जिसमे से नाजीम अंसारी ने बाल संरक्षण समिति (सीडब्ल्यूसी) एवं किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) पद पर सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर आवेदन के द्वारा दिया गया था. जहां मैरिट लिस्ट में नाजीम अंसारी का नाम भी आया था. जिसके बाद भारत सरकार के एक महत्वाकांक्षी योजना मिशन वात्सल्य के मार्गदर्शिका के आधार पर चयन प्रक्रिया पूर्ण नहीं कि गई. बिना किसी साक्षात्कार /दक्षता परीक्षा के ही अंतिम मेघा सूची जारी कर दिया गया. साथ ही विज्ञापन में उल्लेखित नियम एवं शर्तो नके क्रमांक संख्या 9 एवं 13 के निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं किया गया और अंतिम मेघा सूची जारी करके नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया है. जिसको लेकर नाजीम अंसारी ने डीसी पाकुड़ से जांच करते हुए दोषियों पर उचित कार्यवाही की मांग की है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर