ग्रामीणों ने उपायुक्त से रविंद्र चौक का सौंदर्यीकरण कराने की अपील
सुस्मित तिवारी,
हिरणपुर। हिरणपुर का नेताजी चौक अब स्ट्रीट लाइटों की रोशनी से जगमगाने लगा है, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। उपायुक्त पाकुड़ के निर्देश पर डीबीएल कोल कंपनी ने चौक का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्य तेजी से पूरा किया। वर्षों से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदलकर अब यहां 6 नई लाइटें लगाई गई हैं, जो चौक के साथ मवेशी हटिया क्षेत्र को भी रोशन करेंगी। इसके अलावा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का जीर्णोद्धार और गोलंबर निर्माण कार्य भी संपन्न हो गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहल न केवल नेताजी चौक को नई पहचान देगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा और सुंदरता भी बढ़ाएगी। इंजीनियर लव कुमार मिश्रा ने बताया कि चौक का सौंदर्यीकरण कार्य 26 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नेताजी चौक की रोशनी से जहां हिरणपुर चमक उठा है, वहीं रविंद्र चौक की अनदेखी से सुंदरपुर और आसपास के ग्रामीणों में नाराजगी है। रविंद्र चौक, जो मुख्य सड़क और सुंदरपुर बाइपास का महत्वपूर्ण केंद्र है, अभी भी अंधेरे में डूबा हुआ है। यहां स्थित कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का जीर्णोद्धार तो किया गया, लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई, जिससे स्थानीय निवासियों को असुविधा हो रही है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से अपील की है कि रविंद्र चौक पर भी स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए। उनका कहना है कि यह चौक महत्वपूर्ण मार्गों को जोड़ता है, और यहां रोशनी की व्यवस्था से सुरक्षा और सुविधा दोनों में सुधार होगा। स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि नेताजी चौक की तरह रविंद्र चौक का भी कायाकल्प किया जाएगा। ग्रामीणों ने उपायुक्त से जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाने का अनुरोध किया है।

