Search

December 21, 2025 9:19 pm

पेट्रोल पंप और शोरूम पर लगेगा नाइट विज़न CCTV, नियम उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक।

पाकुड़, उपायुक्त–सह–जिला दंडाधिकारी मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर जिला परिवहन कार्यालय, पाकुड़ में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी पेट्रोल पंप मालिक, वाहन शोरूम संचालक, माइनिंग कंपनियों के प्रतिनिधि और पाकुड़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता जताते हुए सभी संबंधित संस्थानों को कड़े निर्देश जारी किए। बैठक में बताया गया कि जिले में प्रतिदिन बढ़ रही दुर्घटनाओं और जान-माल की क्षति को रोकना अत्यंत आवश्यक है। इसी क्रम में सभी पेट्रोल पंपों और वाहन शोरूम में उच्च गुणवत्ता वाले नाइट विज़न सीसीटीवी कैमरे अविलंब लगाना अनिवार्य किया गया है, जिनमें 15 से 30 दिन तक का रिकॉर्ड बैकअप होना चाहिए। सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाने के लिए सभी शोरूमों में जागरूकता सामग्री प्रदर्शित करने और दोपहिया वाहन की बिक्री के समय ग्राहकों को दो ISI मार्क वाले हेलमेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के सभी प्रावधानों का पालन प्रत्येक संस्थान को करना होगा और नियमों की अनदेखी पर शोरूमों व पेट्रोल पंपों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह भी कहा गया कि शोरूम और पेट्रोल पंप के कर्मियों को स्वयं यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र तथा दोनों साइड की नंबर प्लेट दुरुस्त रखना अनिवार्य होगा। इन नियमों का उल्लंघन होने पर न केवल चालक बल्कि संबंधित संस्थान के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि शोरूम से बिना नंबर प्लेट के वाहन नहीं दिए जाएँ और वाहन क्रेता को शुरुआत से ही सुरक्षित परिवहन के प्रति जागरूक किया जाए। माइनिंग कंपनियों को निर्देश दिया गया कि निर्धारित उम्र सीमा पार कर चुके भारी और व्यावसायिक वाहनों को तुरंत बदलें और ऐसे वाहनों को माइनिंग क्षेत्र में परिवहन की अनुमति न दें। माइनिंग क्षेत्र में प्रवेश के दौरान वाहनों की कागजात जांच और ड्रंक एंड ड्राइव की जांच नियमित रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, नगर परिषद के पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, बीजीआर और डीबीएल माइनिंग कंपनी के प्रबंधक, पेट्रोल पंप–शोरूम संचालक तथा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के अंत में संदेश दिया गया कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और पाकुड़ तथा झारखंड को सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।

img 20251204 wa0009303212166573360765
img 20251204 wa00087208579514213489289

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर