Search

February 10, 2025 9:41 am

श्री राम कथा मानस का नौ दिवसीय पाठ कलश यात्रा के साथ शुरू।

राजकुमार भगत

बिजली कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के परांगन में नौ दिवसीय श्री राम कथा का कलश यात्रा के सोमवार को शुरुआत हुआ । कलश यात्रा में महिला पुरुष बच्चे बच्चियों सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । श्री राम चरित्र मानस को लेकर कलश यात्रा बिजली कॉलोनी शिव मंदिर के प्रांगण से निकलकर शहर के काली भषान पोखर पहुंची और कलश में जल भरकर वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची । कलश यात्रियों को प्रसाद देकर विदा किया गया । निवेदक आचार्य विकास जी ने बताया की नौ दिवसीय श्री राम कथा का आज शुरुआत हुआ है । कथा व्यास के रूप में श्रीधाम अयोध्या से अंतरराष्ट्रीय व्यास पारसमणी जी महाराज श्री राम कथा वाचन कर रहे हैं । राम कथा के प्रारंभ से पहले गणेश स्तुति की गई और राम के चरित्र का वर्णन किया गया रामायण के सार को बताया गया संगीतमय श्री राम कथा जो 13 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी को पुर्णआहुति के साथ समाप्त होगी कथा की समाप्ति पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा । कथा का 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चलेगा । श्री राम कथा कार्यक्रम के सचिव चंदन कुमार सिंह और संगीता सिंह यजमान बने ‌। हनुमंत लाल जी महाराज एवं समस्त क्षेत्रवासी जनता जनार्दन पाकुड़ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है । कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों लोगों के बैठने को लेकर की पंडाल का निर्माण कराया गया है । मौके पर अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव सहसचिव अजय कुमार मिश्रा सुमन मिश्रा मनोज कुमार अभिषेक कुमार गुप्ता प्रयुक्त तिवारी विजय साहा समेत अन्य मौजूद थे

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर