Search

February 8, 2025 6:31 am

जागरूकता अभियान के तहत मतदान के प्रतिशत में वृद्धि करना- नोडल पदाधिकारी स्वीप।

सतनाम सिंह

आगामी विधानसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर परियोजना निदेशक आईटीडीए कार्यालय में परियोजना निदेशक, आईटीडीए सह स्वीप नोडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का की अध्यक्षता में बैठक की गई। नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग अरुण कुमार एक्का ने स्वीप कर्मियों से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में शहरी क्षेत्रों में वोट प्रतिशत कैसे बढ़ाए इस पर चर्चा की गई एवं इसका विस्तार से प्रारूप बनाया गया। साथ ही कार्य योजना भी तैयार की गई। बैठक में शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गठित स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने कहा कि स्वीप योजना के तहत जिले में कारगर कार्य होना चाहिए। स्वीप कोषांग का मुख्य लक्ष्य मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान के प्रतिशत में वृद्धि करना। स्वीप योजना के तहत कैलेंडर तैयार किया गया है उसके अनुसार कार्यक्रमों को आयोजित करना सुनिश्चित करें। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी पवन कुमार, एडीपीओ पीयूष कुमार, डीपीएम, पंचायती राज आनंद प्रकाश, डीपीएम पीरामल फाउंडेशन मोना प्रेरणा, कम्प्यूटर आपरेटर भूषण कुमार, मदन कुमार एवं अनुसेवक प्रीतम कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर