Search

September 13, 2025 5:27 pm

अब हर स्कूल बस में रहेंगे शिक्षक, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और गार्ड भी अनिवार्य

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार को लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।जिसमें बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता तथा थाना प्रभारी विनय कुमार ने स्पष्ट रूप से बताया कि अधिकांश स्कूल बसों में चालक और उपचालक के अलावा स्कूल का कोई शिक्षक या स्टाफ मौजूद नहीं रहता है, जो बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है।अब से सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि रोस्टर के आधार पर प्रत्येक बस या मिनी वाहन में एक शिक्षक/स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की जाए। यह शिक्षक अंतिम बच्चे के बस से उतरने तक बस में रहेंगे।साथ ही सभी विद्यालयों को परिसर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित कराने, मुख्य द्वार पर सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति करने और आगंतुक पंजी संधारित करने का निर्देश दिया गया। आगंतुक पंजी में स्कूल आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर और आने का कारण दर्ज करने के निर्देश दिए गए।बैठक में सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं आवासीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित रहे। इस दौरान प्रभारी कल्याण पदाधिकारी के.सी. दास भी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर