राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई जयंती
पाकुड़ में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर बैंक कॉलोनी स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन और नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उपायुक्त मनीष कुमार ने इस मौके पर कहा कि सरदार पटेल का भारत की एकता और अखंडता में योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष ने रियासतों के विलय के माध्यम से देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उनके आदर्श और दूरदर्शिता आज भी सभी के लिए प्रेरणा हैं। उपायुक्त ने जिलेवासियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता की भावना को मजबूत करें तथा देश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों ने भी सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

एससी-एसटी अत्याचार मामलों में देरी बर्दाश्त नहीं, उपायुक्त ने दिए त्वरित न्याय और राहत भुगतान के निर्देश।

 
								


 
															 
							


