राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई जयंती
पाकुड़ में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर बैंक कॉलोनी स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन और नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उपायुक्त मनीष कुमार ने इस मौके पर कहा कि सरदार पटेल का भारत की एकता और अखंडता में योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष ने रियासतों के विलय के माध्यम से देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उनके आदर्श और दूरदर्शिता आज भी सभी के लिए प्रेरणा हैं। उपायुक्त ने जिलेवासियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता की भावना को मजबूत करें तथा देश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों ने भी सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।











