प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित कुमार सिंह, क्षेत्र के सभी बैंक शाखा प्रबंधक, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के पदाधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सामाजिक न्याय, समानता और भारतीय संविधान निर्माण में उनके अभूतपूर्व योगदान को याद किया।
कार्यक्रम में अधिकारियों ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर की विचारधारा समाज को एकता, समानता और प्रगति की राह दिखाती है। उनके आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।





