Search

September 13, 2025 5:35 pm

28-29 अगस्त को पाकुड़ में पंचम वित्त आयोग का दौरा, तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने दिए दिशा निर्देश।

उपायुक्त मनीष कुमार ने पंचम राज्य वित्त आयोग झारखंड के 28 और 29 अगस्त को होने वाले जिला भ्रमण को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने बताया कि आयोग की टीम जिले के अधिकारियों के साथ बैठक के अलावा फील्ड विजिट कर विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का निरीक्षण करेगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मु, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read: E-paper 12-08-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर