Search

October 14, 2025 4:36 am

गांधी-शास्त्री जयंती पर मंडलकारा में लगी न्याय की चौपाल, बंदियों को मिली कानूनी राह और स्वास्थ्य परामर्श।

पाकुड़। गांधी जयंती के अवसर पर मंडलकारा पाकुड़ में जेल अदालत सह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वावधान में आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ शेष नाथ सिंह ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रभारी सचिव विशाल मांझी, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास एवं जेलर भी उपस्थित रहे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह ने बंदियों को निःशुल्क कानूनी सहायता, न्यायिक प्रक्रिया और जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने एक-एक कर बंदियों से यह भी पूछा कि उनके पास अधिवक्ता है या नहीं। जिनके पास अधिवक्ता नहीं थे, उन्हें चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उम्रदराज बंदियों का बीपी, शुगर आदि की जांच मेडिकल टीम द्वारा की गई। मौके पर न्यायिक पदाधिकारी, जेल प्रशासन, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के कर्मी, पाकुड़ व्यवहार न्यायालय कर्मी और पारा लीगल वॉलिंटियर्स मौजूद रहे।

img 20251002 wa00235003180394861519830

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर