Search

July 1, 2025 10:37 pm

हूल दिवस पर झामुमो ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, विधायक बोले— “हूल सिर्फ विद्रोह नहीं, स्वतंत्रता संग्राम का उद्घोष था।

इकबाल हुसैन

महेशपुर के झामुमो प्रखंड कार्यालय में सोमवार को हूल दिवस के अवसर पर शौर्य, बलिदान और आदिवासी स्वाभिमान की अमर गाथा को श्रद्धा के साथ याद किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झामुमो विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी द्वारा वीर शहीद सिदो-कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। इस अवसर पर उन्होंने वीर सपूतों के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा, “1855 का हूल विद्रोह मात्र एक आंदोलन नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नींव का पहला पत्थर था।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने की, जबकि केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। हूल क्रांति की स्मृति में आयोजित इस आयोजन में झामुमो के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय जनभागीदारी देखने को मिली।विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो जैसे महानायक सिर्फ इतिहास के पन्नों की शोभा नहीं, बल्कि आज भी सामाजिक न्याय, समानता और स्वाभिमान के हमारे आदर्श हैं। उनका बलिदान हमें यह स्मरण कराता है कि स्वतंत्रता सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक चेतना, अस्मिता और अस्तित्व की लड़ाई भी थी।”उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे वीर शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में समरसता, समानता और आदिवासी गरिमा को कायम रखें।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, जिला संगठन सचिव अनारूद्दीन मियां, मुनिराम मरांडी, केन्द्रीय सदस्य पिंकु शेख, लाल मुहम्मद अंसारी समेत संगठन के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित अन्य प्रमुखों में प्रखंड सचिव जेम्स सुशील हेंब्रम, पूर्व सचिव जोहन मुर्मू, एनामुल हक, अल्फ्रेड हेम्ब्रम, अनिता मुर्मू, सावित्री मुर्मू, कौशल्या देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। सभी ने क्रमवार माल्यार्पण कर वीर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे वीर सिदो-कान्हू और अन्य बलिदानियों के सपनों का झारखंड बनाने के लिए निरंतर संघर्षशील रहेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर