Search

July 1, 2025 10:48 pm

हूल दिवस पर भाजपाइयों ने किया वीर शहीदों को नमन, कहा– आदिवासी स्वाभिमान से हिली थी ब्रिटिश सत्ता

सिदो-कान्हू पार्क में गूंजा स्वाभिमान का स्वर, आदिवासी बलिदान को भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि।

राजकुमार भगत

पाकुड़। हूल क्रांति के नायकों को याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क में श्रद्धा और सम्मान के साथ हूल दिवस मनाया। जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कहा, “हूल दिवस सिर्फ एक तिथि नहीं, बल्कि आदिवासी स्वाभिमान और आत्मबल का प्रतीक है। आज़ादी की नींव केवल तलवार से नहीं, आदिवासियों के त्याग और बलिदान से रखी गई थी।” उन्होंने बताया कि 30 जून 1855 को झारखंड के भोगनाडीह गांव से शुरू हुए इस विद्रोह में करीब 400 गांवों के 50 हजार से अधिक आदिवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ हुंकार भरी थी। उन्होंने ‘हमारी माटी छोड़ो’ का नारा देते हुए ब्रिटिश हुकूमत को सीधी चुनौती दी थी। पाण्डेय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब वही स्वाभिमान जन-जन तक पहुंच रहा है। इतिहास को सम्मान और भविष्य को दिशा मिल रही है।

कार्यक्रम में जुटे पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता

कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, जिला महामंत्री रूपेश भगत, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शबरी पाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक साह, पवन भगत, सपन दुबे, जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, पार्वती देवी, रतन भगत समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर