Search

September 13, 2025 2:18 pm

दिव्यांगों के लिए 7-8 सितंबर को ऑनलाइन आवेदन, 9 सितंबर को शिविर में मिलेगा प्रमाण पत्र।

अमड़ापाड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहपुर में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 7 और 8 सितंबर को दिव्यांगजन अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 9 सितंबर को सीएचसी प्रभारी और जिला चिकित्सकों की टीम की मौजूदगी में शिविर लगाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
सीएचसी प्रबंधन के अनुसार बिना ऑनलाइन आवेदन के प्रमाण पत्र जारी नहीं होगा। शिविर के दौरान चिकित्सकीय जांच की जाएगी और पात्र पाए जाने पर तुरंत प्रमाण पत्र दिया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्र ने सभी जरूरतमंद दिव्यांगजनों से अपील की है कि वे समय पर दस्तावेज लेकर पहुंचे और प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर