Search

April 27, 2025 9:06 am

अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को पत्थर से कुचलकर हत्या की, आरोपी पति गिरफ्तार।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा ( पाकुड़) अवैध सम्बन्ध के शक में पति ने पत्नी को पत्थर से कुचलकर कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।सिमलोंग ओपी क्षेत्र के जगतपुर के जंगल में इस घटना को अंजाम दिया है।जानकारी के अनुसार ओपी क्षेत्र के मुसबिल गांव निवासी गुहिया पहाड़ियां को शक था कि पत्नी काली पहाड़िन उम्र 23 वर्ष का अवैध सम्बन्ध किसी दूसरे के साथ हैं। उन्हें बुधवार को हटिया ले गया फिर शाम को घर लौटने के क्रम में जंगल में ही पत्थर से कुचल कर हत्या कर दिया। ओपी प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमाटर्म के लिए पाकुड़ भेज दिया गया है साथ ही हत्यारा पति गुहिया पहाड़ियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर