इकबाल हुसैन
महेशपुर व पाकुड़िया के सैकड़ों टोटो चालकों ने रविवार को मोंगलाबांध स्थित आवास पर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी से मुलाकात कर टोटो रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाने की मांग रखी।
चालकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने तत्काल उपायुक्त से फोन पर बातचीत की। उपायुक्त ने रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके बाद टोटो चालकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने विधायक स्टीफन मरांडी तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पक्ष में नारे लगाए।।इस मौके पर झामुमो की केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, प्रखंड सचिव मैनुद्दीन अंसारी, रुहुल अमीन समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।