Search

January 26, 2026 8:02 pm

ओलंपिक दिवस पर खिलाड़ियों को मिला संदेश—नशे से दूरी और लक्ष्य से नज़दीकी।

जहां खेल है, वहां नशा नहीं—ओलंपिक दिवस पर डीसी का दृढ़ संदेश।

पाकुड़ | विश्व ओलंपिक दिवस और धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत सोमवार को जिला स्तरीय स्टेडियम (बैंक कॉलोनी) में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त मनीष कुमार ने खिलाड़ियों को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई और पाकुड़ को नशा मुक्त जिला बनाने का आह्वान किया। डीसी ने खिलाड़ियों को ओलंपिक दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि ओलंपिक खेल दुनिया का सबसे बड़ा मंच है। देश के खिलाड़ियों ने यहां परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि जिले के युवा भी अनुशासन और मेहनत के बल पर आगे बढ़ सकते हैं।
इस मौके पर खिलाड़ियों के बीच खेल किट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र कुमार समेत कई अधिकारी और खेल प्रेमी मौजूद थे।

img 20250623 wa00414952085716501570380

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर