Search

October 27, 2025 7:04 am

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला प्रशासन के साथ तनवीर आलम ने धूमधाम से मनाया गया प्रकृति हूल महोत्सव।

विश्व पर्यावरण दिवस पर तनवीर आलम ने प्रकृति संरक्षण का दिया संदेश, बोले पाकुड़ जिला शिक्षा के क्षेत्र में लंबी छलांग लगा रहा।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपायुक्त श्री मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक श्रीमती निधि द्विवेदी ने पाकुड़ प्रखंड स्थित दादपुर पंचायत के कुसमाडांगा गांव में पौधारोपण किया और लोगों से पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधारोपण की अपील की। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण किए जाने की आवश्यकता है। पौधरोपण से मिट्टी का कटाव रुकेगा और भू-गर्भीय जलस्तर ऊपर आएगा। उन्होंने पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के लिए अपने आसपास पेड़ लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रोजेक्ट प्रकृति के तहत पूरे जिले में 3 महीने के अंदर 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रकृति से बढ़कर कुछ नहीं है और प्रकृति की अगर हम इज्जत करेंगे और सम्मान करेंगे तो प्रकृति भी हमारा सम्मान करेगी। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुसमाडांगा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि पाकुड़ जिला शिक्षा के क्षेत्र में लंबी छलांग लगा रहा है और उपायुक्त श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में पाकुड़ जिला कई पैरामीटर में अव्वल है। इसके अलावा उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के द्वारा बाजार समिति स्थित निर्वाचन वाटिका में वृक्षारोपण किया गया और जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के द्वारा भी पौधारोपण किया गया।img 20250605 wa00378595386912936159411img 20250605 wa0042146008662945149884img 20250605 wa00413642885266660814693IMG 20250605 WA0038 1

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर