पुलिस कर रही है सघन जांच।
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बीते रविवार की रात करणडांगा गांव के केसर पोखर निकट हुई हत्या मामले को लेकर सोमवार शाम मृतक असराफुल अंसारी की मां हबीबन बेवा ने थाना में मामला दर्ज कराई है। दर्ज मामले में आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 12 जनवरी की शाम शिवनगर कुसुमटोला निवासी उस्मान अंसारी आकर मेरे बेटे असराफुल अंसारी को अपने साथ घर लेकर गया। इसके बाद पुत्र घर वापस नही आया। दूसरे दिन ग्रामीणों द्वारा सुबह साढ़े सात बजे सूचना देने पर घटनास्थल पहुंचा तो पाया कि पुत्र मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है। जिसके सिर पर किसी भारी वस्तु से कुचलकर मारा गया है।यह हत्या उस्मान अंसारी ने ही किया है। उधर इस हत्या मामले को लेकर पुलिस सघन जांच में जुटी है। इसको लेकर हर विन्दुओं पर गहराई से पड़ताल कर रही है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन सिंह ने बताया कि मामले की सघन जांच की जा रही है। इस मामले में संलिप्त आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।