मौके से शराब की बोतल भी बरामद, जांच में जुटी पुलिस।
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): थाना क्षेत्र के करणडांगा निकट स्थित एक पोखरा किनारे गांव के ही असराफुल अंसारी (35) की हत्या बीते रविवार की रात पत्थर से कुचलकर कर दी गई। सूचना पाकर थाना के एसआई अनिल कुमार सिंह पुलिसबल के साथ सोमवार सुबह घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया व परिवार के सदस्यों सहित अन्य लोगो से भी पूछताछ किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित केसर पोखर में सोमवार सुबह एक ग्रामीण शौच के लिए गया था कि एक व्यक्ति की शव पड़ा देख तुरन्त ग्रामीणों को सूचना दिया। वही पुलिस को भी जानकारी दी गई। शव की पहचान गांव के ही असराफुल अंसारी के रूप में हुई। जिसके सर में भारी पत्थरो से मारकर निर्मम रूप से हत्या की गई है। वही घटनास्थल निकट शराब की कुछ बोतल भी पड़ा हुआ पाया गया। मृतक मजदूरी करता था। ग्रामीणों के अनुसार, जो शराब के आदि भी था। मृतक की मां हबीबन बेवा ने रोते बिलखते बताई की रविवार देरशाम करीब आठ बजे घर से निकल रहा था। जिसे जाने के लिए मना भी किया गया , पर वह रुका नही। इसके बाद वह घर नही लौटा। बेटे की निर्मम हत्या की गई है। घटना को लेकर अंदेशा बनी हुई है कि सम्भवत शराब पीने पिलाने के दौरान आपस मे लड़ाई हो जाने से यह वारदात हुई होगी। जो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा। बहरहाल पुलिस सघन जांच में जुटी हुई है।