पाकुड़ जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में आज राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के तहत “सही पोषण – देश रोशन” संदेश को बच्चों तक पहुँचाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों के आगमन पर प्रार्थना एवं व्यायाम कराया गया। इसके बाद खेल-खेल में पोषण से संबंधित गतिविधियाँ करवाई गईं। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के फल, सब्ज़ियाँ, फूल, अंडा और दाल का उपयोग करते हुए रंगोली बनाकर पोषण के महत्व को समझा। सभी बच्चों, सहायिका और सखी-सहिया ने पोषण माह और आदि कर्मयोगी से संबंधित शपथ ली। इसी दौरान बच्चों को पोलियो की दो बूंद भी पिलाई गई। आंगनबाड़ी केंद्र केवल पोषण का केंद्र नहीं हैं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास का पहला विद्यालय हैं। यहाँ गतिविधि-आधारित शिक्षण से बच्चों में आत्मविश्वास, सृजनात्मकता और सामाजिक चेतना का विकास होता है। हर बच्चे को बेहतर शुरुआत देने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

