बेनादती चितांत टोला ने जीता खिताब
एस कुमार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेशपुर इकाई द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसका फाइनल मैच बी बॉयज बिस्टुपुर बनाम बेनादती चितांत टोला के बीच खेला गया. जिसमें फाइनल में बेनादती चितांत टोला ने बिस्टुपुर को पेनाल्टी शूटआउट में 1-0 से हराकर जीत अपने नाम कर लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रायसेन मरांडी, कमलेश मुर्मू, किरण टुडू, श्यामलाल सोरेन, सन्नी तिवारी, जीत साहा, बिक्की राय, गुंजंन तीवारी, राहुल मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निमंत्रण पर पुलिस महेशपुर थाना के द्वारा पुलिस पब्लिक के साथ बेहतर रिलेशन रखने हेतु विशेष पहल करते हुए फुटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का प्राइज वितरण किया गया एवं हौसला अफजाई किया गया