Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 6:01 pm

Search
Close this search box.

विधानसभा चुनाव जागरूकता के लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन।

राजकुमार भगत

विधानसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत आमजन को चुनाव के बारे में जागरूक करने एवं चुनाव गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए पाकुड़ शहर के बैंक कालोनी स्थित जिला स्टेडियम पाकुड़ में जिला एथेलेटिक्स संघ, जिला ओलम्पिक संघ एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों खेल प्रतियोगिता के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रतियोगिता समापन के पश्चात जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार,जिला एथेलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह, जिला ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष सुजीत विधार्थी,प्रकाश रावत के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं काफी मग देकर सम्मानित किया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार ने उपस्थित खिलाड़ियों को मतदान के महत्व को बताया तथा चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न मोबाईल एप्प के बारे में जानकारी दी गई। वहीं पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ सह जिला ओलंपिक संघ सचिव रणवीर सिंह ने खिलाड़ियों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 100 मी दौड़, 400 मी दौड़, शॉट फुट, हाई जंप, लौंग जंप, महिला वर्ग में, 100 मी दौड़ 200 मी दौड़ , लौंग जंप, बालक ,बालिका वर्ग में 80 मीटर दौड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में जिला साइकिलिंग संघ के संयुक्त सचिव पंकज अग्रवाल, प्रवीण कुमार, प्रशिक्षक नारायण चंद्र राय, प्रशिक्षक अक्षय बाबरी, आदि।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर