Search

April 22, 2025 12:17 am

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विद्यालय में चलाया गया आउटरीच जागरूकता अभियान।

राजकुमार भगत

झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय पत्थरघट्टा पाकुड़ में नब्बे दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत पैरा लीगल वॉलिंटियर्स अमूल्य रत्न रविदास ने बच्चों को कानूनी अधिकारों और सामाजिक ज़िम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। वहीं पीएलवी एजारूल शेख और विजय कुमार राजवंशी ने संयुक्त रूप से बाल श्रम, बाल विवाह, सड़क सुरक्षा, स्वच्छता, एवं डिजिटल क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिले के अन्य प्रखंडों में अपने अपने क्षेत्रों में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा आउटरीच कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर