खरीफ 2025–26 में किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल मिलेगा समर्थन मूल्य।
पाकुड़ जिला प्रशासन की ओर से किसानों को धान अधिप्राप्ति की सही जानकारी देने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय परिसर, पाकुड़ से विशेष जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रथ को विधायक महेशपुर, विधायक लिट्टीपाड़ा, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त के साथ सांसद प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से रवाना किया। धान अधिप्राप्ति अभियान खरीफ विपणन मौसम 2025–26 के अंतर्गत आज से पूरे राज्य में प्रारंभ हो चुका है। किसानों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2369 प्रति क्विंटल के साथ राज्य सरकार की ओर से ₹81 प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है। इस प्रकार किसानों को कुल ₹2450 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा, जो एकमुश्त और समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। पाकुड़ जिले में कुल 19 धान अधिप्राप्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां निर्धारित प्रक्रिया के तहत पारदर्शी एवं सुचारु रूप से धान की खरीद की जाएगी। जागरूकता रथ के माध्यम से किसानों को धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया, पंजीकरण, अधिप्राप्ति केंद्रों की जानकारी और बोनस योजना से अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही यह रथ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS), राशन कार्ड, खाद्य सुरक्षा योजना, उपभोक्ता अधिकार सहित अन्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आम लोगों तक पहुंचाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। धान अधिप्राप्ति से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने और किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।





