Search

July 27, 2025 6:06 pm

पाकुड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने झारखंड चैंबर को सौंपा ज्ञापन, व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जताई चिंता।

सतनाम सिंह

पाकुड़: पाकुड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से संथाल परगना क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के माध्यम से फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, राँची को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में जिले के व्यापारियों और आम नागरिकों को हो रही प्रशासनिक और प्रणालीगत समस्याओं की विस्तार से जानकारी दी गई है।ज्ञापन में कहा गया है कि जीएसटी को एकीकृत कर प्रणाली के रूप में लागू किया गया था, लेकिन इसके बावजूद आज भी व्यवसायियों को प्रोफेशनल टैक्स, ट्रेड लाइसेंस शुल्क, टोल टैक्स समेत अन्य करों का भुगतान करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने जीएसटी में बार-बार हो रहे संशोधनों पर भी आपत्ति जताई है और इसे स्थिर बनाने की मांग की है।विक्रेता द्वारा जीएसटी नहीं जमा करने की स्थिति में खरीदार से कर वसूली को अनुचित ठहराते हुए, इसे समाप्त करने की बात कही गई है। साथ ही GSTR-1A को GSTR-1 सबमिट होने के बाद ही खोलने की तकनीकी मांग की गई है ताकि समय रहते सुधार संभव हो सके।

पेयजल संकट और सुविधाओं का घोर अभाव

पाकुड़ में पेयजल की गंभीर समस्या की ओर भी ध्यान दिलाया गया है। 2013-14 में शुरू की गई गंगा जल परियोजना आज तक अधूरी है। नगर परिषद में लोग नए कनेक्शन के लिए राशि जमा कर चुके हैं, लेकिन अब तक जल आपूर्ति शुरू नहीं हुई है।

व्यवसायियों को मिल रही असुविधा

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि ऑनलाइन सुविधा होने के बावजूद सिंगल विंडो सिस्टम पूरी तरह विफल साबित हुआ है और व्यापारियों को विभिन्न कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। व्यवसायी एक देश एक लाइसेंस की मांग कर रहे हैं।बिजली, स्वास्थ्य, सड़क और रेलवे सेवाओं की कमी। पाकुड़ से प्रतिदिन करोड़ों का राजस्व सरकार को प्राप्त होता है, फिर भी यहां की आधारभूत सुविधाएं दयनीय हैं। सदर अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। बिजली, सड़क और रेलवे की स्थिति भी चिंताजनक है।अंत में पाकुड़ चैंबर ने राज्यस्तरीय चैंबर से आग्रह किया है कि वे संबंधित विभागों से पत्राचार कर इन समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित कराएं। पाकुड़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव संजीव कुमार खत्री ने राज्यस्तरीय चैंबर से आग्रह किया है कि वे संबंधित विभागों से पत्राचार कर इन समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित कराएं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर