Search

January 23, 2026 11:07 pm

मां शारदा की पूजा से भक्तिमय हुआ पाकुड़, भव्य पंडाल बने आकर्षण का केंद्र।

पाकुड़। जिले भर में मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा, उल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाई जा रही है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आकर्षक पंडालों, रोशनी और साज-सज्जा ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है। सुबह से ही पूजा पंडालों, शिक्षण संस्थानों और घरों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां शारदे का आह्वान किया गया। पूरा वातावरण ‘जय मां सरस्वती’ के जयकारों से गूंज उठा। पूजा समितियों ने इस वर्ष रचनात्मकता की नई मिसाल पेश की है। दर्जनों स्थानों पर भव्य, आधुनिक और इको-फ्रेंडली पंडाल बनाए गए हैं, जिनमें आकर्षक लाइटिंग लोगों को अपनी ओर खींच रही है। शहर के कालीबाड़ी मैदान में सरस्वती पूजा सेवा समिति, राजा पाड़ा द्वारा पिछले लगभग पांच वर्षों से मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है। इसमें सम्राट पांडे, आशीष दास, पीयूष कुमार सहित अन्य सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वहीं कालीतला में 40 वर्षों से अधिक समय से मां सरस्वती की पूजा की परंपरा चली आ रही है। यहां भव्य सजावट के साथ बच्चों के लिए मिक्की माउस और सांस्कृतिक गतिविधियां आकर्षण का केंद्र रहीं। आनंद मंडल, सोनू सिंह, राजा मंडल, सुबीर सरकार, मिथुन मंडल, अंशुमन चक्रवर्ती, सोमनाथ मंडल समेत अन्य सदस्य मिलकर पूजा संपन्न करा रहे हैं। बागान पाड़ा में भी वर्षों पुरानी परंपरा आज नई पीढ़ी द्वारा निभाई जा रही है। जहां पहले बच्चों के पिता ने पूजा की शुरुआत की थी, आज उनके बच्चे उसी श्रद्धा से आयोजन कर रहे हैं। यहां करीब 20 वर्षों से भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है। प्रिंस कुमार गुप्ता, यश अग्रवाल, विनोद कुमार गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, तेजस गुप्ता सहित अन्य परिवारों द्वारा इस परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है। सरस्वती पूजा को लेकर बाजारों में खास रौनक देखने को मिली। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर पूजा पंडाल में चौकीदार, होमगार्ड की तैनाती की गई है। प्रशासन भी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया। सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों में विशेष उत्साह देखा गया। स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में विशेष आयोजन किए गए। छात्र-छात्राओं ने पीले वस्त्र धारण कर मां शारदे की आराधना की, पुस्तकों और वाद्य यंत्रों की पूजा कर विद्या, बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद मांगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर