पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आदेश जारी, तत्काल प्रभाव से पदस्थापन
पाकुड़: पाकुड़ जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। इस क्रम में पुलिस निरीक्षक बबलु कुमार, जो वर्तमान में पुनि (मु०) प्रभारी के रूप में कार्यरत थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से सह-थाना प्रभारी, पाकुड़ नगर के पद पर पदस्थापित किया गया है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पाकुड़ द्वारा आदेश संख्या 939/2025 दिनांक 08.08.2025 को जारी किया गया।नए पदस्थापन के निर्देश के तहत पुलिस निरीक्षक बबलु कुमार को आदेशित किया गया है कि वे अपने नवपदस्थापित थाना में योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करें।यह पदस्थापन संथाल परगना क्षेत्र के उप-महानिरीक्षक, दुमका के कार्यालय से प्राप्त अनुमोदन के उपरांत किया गया है। इस संबंध में झापांक-997/गो०, दिनांक-08.08.2025 को स्वीकृति प्रदान की गई थी।पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह बदलाव जिले में पुलिसिंग को और अधिक सक्रिय एवं जवाबदेह बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है।