Search

December 28, 2025 8:20 am

सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर सतर्क पाकुड़ पुलिस, एसडीपीओ ने शहर के होटल-लॉज खंगाले,सब कुछ पाया गया दुरुस्त

पाकुड़: पाकुड़ जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर पाकुड़ एसडीपीओ दयानंद आजाद ने शहर के विभिन्न होटल एवं लॉजों की सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान संपूर्णानंद गेस्ट हाउस, होटल मुस्कान, होटल आर के पैलेश, होटल रॉयल रेजीडेंसी, होटल रिलैक्स, होटल गुप्ता सहित अन्य होटल व लॉजों की जांच की गई, जहां सभी व्यवस्थाएं सामान्य पाई गईं।
जांच के दौरान एसडीपीओ दयानंद आजाद ने होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को कमरा न दिया जाए। साथ ही ठहरने वाले सभी व्यक्तियों का पूरा विवरण रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए, जिसमें उनका पूरा नाम, पता और मोबाइल नंबर शामिल हो।
एसडीपीओ ने कहा कि यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति का ठहराव पाया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें, ताकि किसी भी आपराधिक घटना की पुनरावृत्ति को समय रहते रोका जा सके। इसके अलावा होटल संचालकों को अपने यहां कार्यरत सभी कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराने, ठहरने वाले मेहमानों का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने तथा होटल परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने यह भी कहा कि सीसीटीवी फुटेज का बैकअप कम से कम एक माह तक सुरक्षित रखा जाए। पुलिस ने साफ किया कि नियमों की अनदेखी करने वालों पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

img 20251227 wa00626953695693569263272
img 20251227 wa00646889411246459811889

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर